Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Vaishno Devi Yatra Suspended :वैष्णो देवी यात्रा 9वें दिन भी बंद, कटरा बेस कैंप सुनसान

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    जम्मू के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा बुधवार (3 सितंबर) को लगातार नौवें दिन भी स्थगित रही। इस बीच मंदिर जाने वाले मार्ग पर समर प्वाइंट पर भूस्खलन हुआ। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कोई यात्री मौजूद नहीं था, इसलिए किसी को नुकसान नहीं हुआ।

    भूस्खलन और बारिश से खतरा बढ़ा

    रियासी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से तीर्थयात्रा रोक दी गई है। अधिकारियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्ग पर बने ठहरने की व्यवस्थाएं भी खाली करा दी हैं।

    कटरा बेस कैंप सुनसान नज़र आया

    यात्रा रुकने से कटरा बेस कैंप पर श्रद्धालुओं की भीड़ गायब है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में आधार शिविर पर 200 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जो जम्मू क्षेत्र में सबसे ज्यादा है।

    26 अगस्त का बड़ा हादसा

    26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन हुआ था। हादसे में 34 श्रद्धालुओं की मौत और 20 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से यात्रा रोक दी गई है, हालांकि मंदिर में पुजारी रोजाना पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

    श्रद्धालु दर्शनी ड्योढ़ी पर कर रहे पूजा

    यात्रा बंद होने के कारण कुछ श्रद्धालु मुख्य प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी पर पूजा कर रहे हैं। महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु प्रमोद ने बताया कि उन्होंने पहले से यात्रा की तैयारी की थी, लेकिन अब केवल बाहर से ही पूजा करके लौट रहे हैं।

    यात्रा कब होगी शुरू?

    लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है, बाणगंगा नदी में भी पानी खतरे के निशान पर है। प्रशासन का कहना है कि मार्ग सुरक्षित होने और हालात सुधरने के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी। कोविड-19 के बाद यह सबसे लंबा समय है जब यात्रा रुकी हुई है।

    श्रद्धालुओं की आस्था और दान

    साल 2024 में लगभग 95 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए थे, औसतन 26,000 से ज्यादा लोग रोजाना पहुंचते थे। वित्त वर्ष 2024-25 (जनवरी तक) में श्रद्धालुओं ने 172 करोड़ रुपए दान किए।

    Vaishno Devi Yatra SuspendedVaishno Devi ShrineKatraVaishno Devi
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts