
विदिशा। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भारी बारिश और कीचड़ के बीच अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के अंतर्गत सिहोर जिले के आदिवासी बहुल ग्राम खिवनी खुर्द पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में वन विभाग द्वारा तोड़े गए आदिवासी घरों का मुआयना किया और पीड़ितों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। चौहान ने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की पीड़ा सुनी और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बारिश और कीचड़ में पैदल पहुंचे गांव
शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश के बीच पहले ट्रैक्टर से और फिर पैदल चलकर गांव में प्रवेश किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों के अस्थायी घरों में जाकर न सिर्फ निरीक्षण किया बल्कि एक आदिवासी महिला के घर बैठकर भोजन भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और आदिवासियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं, सरकार आदिवासियों के साथ खड़ी है- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है और वे बेहद संवेदनशीलता के साथ मामले का समाधान चाहते हैं। शिवराज ने कहा, “गरीब कल्याण भाजपा सरकार का मूल मंत्र है। किसी आदिवासी या गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।”
कुछ अधिकारियों ने की शर्मनाक हरकत, होगी सख्त कार्रवाई
शिवराज सिंह चौहान ने वन विभाग के कुछ अधिकारियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ सिरफिरे अधिकारियों ने सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी अमानवीय कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों के नुकसान का पूरा सर्वे करवाया जाएगा और उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही तात्कालिक सहायता के तौर पर स्वेच्छानुदान से मदद पहुंचाई जाएगी।