Manisha Dhanwani
28 Oct 2025
Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
उज्जैन। भारत आए जर्मन बिजनेस डेलिगेशन ने बुधवार को उज्जैन के श्री महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। वहीं, उन्होंने उज्जैन में स्टार्टअप्स और औद्योगिक निवेश पर अधिकारियों से चर्चा की।
दरअसल, 18 अगस्त से 22 अगस्त तक भारत आया जर्मन बिजनेस डेलिगेशन बुधवार को उज्जैन पहुंचा। इस बिजनेस डेलिगेशन में जर्मनी की कई प्रमुख कंपनियों के संस्थापक व सीईओ शामिल हैं। बुधवार को उज्जैन में डेलिगेशन ने स्थानीय स्टार्टअप्स तथा औद्योगिक ढांचे को देखा और निवेश की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की।
एमपीआईडीसी के अधिकारी राजेश राठौर ने बताया कि बिजनेस डेलिगेशन ने उज्जैन में डेलिगेशन के दौरान एमपीआईडीसी कार्यालय का दौरा किया। वहीं, उन्होंने विक्रम उद्योग नगरी का भ्रमण और आईटी पार्क एवं इनक्यूबेशन सेंटर की योजनाओं की जानकारी ली। राजेश राठौर ने आगे बताया कि बिजनेस डेलिगेशन ने उज्जैन में आईटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने डीप टेक डाटा सेंटर और इनोवेशन हब में निवेश करने की इच्छा जताई।
20 अगस्त को उज्जैन पंहुचे जर्मन बिजनेस डेलिगेशन ने श्री महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। इस सांस्कृतिक जुड़ाव को डेलिगेशन ने विशेष अनुभव बताया। उन्होंने माना कि उज्जैन का वातावरण केवल उद्योग और निवेश के नजरिए से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक नजरिए से भी आकर्षक है।