
खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तमखान में नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान बड़वानी के कुछ श्रद्धालुओं के साथ विवाद हो गया। सोमवार शाम जब श्रद्धालु बाइक से यात्रा कर रहे थे, तभी मस्जिद के सामने खड़े ट्रैक्टर से कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर थूक दिया। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं ने इसका विरोध दर्ज कराया और खातेगांव पुलिस में शिकायत की।
आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर जब्त
घटना की शिकायत मिलते ही खातेगांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों – अकबर और मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मंगलवार दोपहर दोनों आरोपियों को तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद खातेगांव थाना क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। प्रशासन ने फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान
इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा संभाल लिया और मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक कर बुधवार दोपहर तक खातेगांव बंद का ऐलान किया। संगठन के नेताओं ने मुनादी करवाई और आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की।
गांव के नाम बदलने से जुड़ा विवाद?
गौरतलब है कि हाल ही में देवास प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष जिले के 50 से अधिक गांवों के नाम बदलने की सूची रखी गई थी। इसमें तमखान गांव का नाम बदलकर “कान्हापुर” रखने का प्रस्ताव पास हुआ था। माना जा रहा है कि विवाद की शुरुआत इसी मुद्दे से हुई, जिसके बाद गिरफ्तारी, जुलूस, जेल भेजने और अब बंद के आह्वान तक मामला पहुंच चुका है।