Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
उमरिया। बुधवार सुबह उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया। हादसे के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ और साहसिक निर्णय के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के कारण रेल यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा, लेकिन बाद में ट्रैक को क्लियर कर सेवा बहाल कर दी गई।
कटनी से बुढार जा रहा ट्रक (क्रमांक MP54 1178) जैसे ही पाली नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचा, उसका कंप्रेसर पाइप फट गया, जिससे ब्रेक फेल हो गए और ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक नौशाद अहमद ने बताया कि सामने बड़ी संख्या में लोग खड़े थे, ऐसे में यदि ट्रक सड़क पर ही आगे बढ़ता, तो कई निर्दोषों की जान जा सकती थी। इसलिए उसने ट्रक को जानबूझकर रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया।
ट्रक जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, वहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। तेज रफ्तार ट्रक मालगाड़ी से जा टकराया, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई और आसपास के लोग भी सुरक्षित रहे।
हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया और ट्रक को मालगाड़ी से अलग कर ट्रैक को साफ कराया। तत्परता के चलते रेल सेवा जल्द ही बहाल कर दी गई।
पाली थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा ने बताया कि यह हादसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि तकनीकी जांच से यह स्पष्ट किया जाएगा कि ब्रेक फेल होने के पीछे वास्तविक कारण क्या था। वहीं, रेलवे विभाग मालगाड़ी को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर ट्रक सड़क की दिशा में चलता रहता, तो बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी।