इंदौर - शिक्षक नगर चौराहा से बड़ा गणपति तक तीन लोगों की जान लेने और 13को घायल करने वाले ट्रक चालक गुलशेर खान और हेल्पर शंकर ठाकुर को पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर ले लिया है। वही इस हादसे में 3लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर है। आरोपियों ने दो जगहों पर शराब पीना स्वीकारा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिए हैं। ट्रक मालिक की भूमिका और पेपर के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। एरोड्रम पुलिस ने धरमपुरी निवासी गुलशेर खान और मानसिंह ठाकुर को बुधवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया।सुनवाई के बाद कोर्ट ने 21 सितंबर तक रिमांड स्वीकृत कर दिया।
तीन की स्तिथि गंभीर -
घटना में छात्रा संस्कृति वर्मा का भंडारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। एक हाथ पूरी तरह डैमेज हो गया है। सोमवार रात संस्कृति की चार घंटे सर्जरी चली। पैर से नस निकाल हाथ में डाली गई। बुधवार को पता चला उन्हें इंफेक्शन हो गया है। अब दूसरी सर्जरी करना होगी। पेट की नस निकालकर हाथ में डालेंगे। घायल ऑटो चालक विपुल शर्मा का बुधवार शाम रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ। पत्नी खुशी ने बताया, वे उठ-बैठ नहीं पा रहे हैं। रजनी खतवास के भी सिर में गंभीर चोट है, उनके पति की मौत हो चुकी है। कोचिंग से लौट रही छात्रा दीक्षा चौहान के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है। ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस भी दर्ज किया गया है। उस पर अवैध हथियार रखने, छेड़छाड़ जानवरों से हरकत करने व हमले के तीन पुराने केस भी सामने आए हैं।
पुलिस बाइक को भी मारी थी टक्कर -
गुलशेर ने पुलिस की बाइक(एमपी 03ए 7621) को टक्कर मार थी । जिसके बाद जवानों ने थाने पर कॉल लगाया और डायल-112 को बुलाया था। जब तक ट्रक बड़ा गणपति तक पहुंच गया और प्रो,लक्ष्मीकांत सोनी,कैलाशचंद जोशी और महेश की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गुलशेर पुलिस को गुमराह कर रहा है। उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। राऊ से बड़ा गणपति तक सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे है। पुलिस गुलशेर ने गुलशेर खान की कुंडली खंगाली है। धरमपुरी और धार पुलिस से भी जानकारी साझा की है। इस दौरान उसका आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। इसमें उसके विरुद्ध जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखने और पशु के साथ दुष्कृत्य करने का केस भी शामिल है।