
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही। इसी के चलते लोगों का हाल तो बेहाल है ही, वहीं अब जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। इसी बीच सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (SRT) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मछली बाघिन अपने तीन शावकों के साथ पानी में बैठ गर्मी से राहत पाते हुए नजर आ रही है। पर्यटकों ने रोमांचित करने वाले नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चूरना रेंज में दिखीं टाइगर फैमिली
दरअसल, टाइगर फैमिली का ये वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज स्थिति पारछा पानी नाले का है। जहां शावक गर्मी से राहत पाने के लिए आराम करते नजर आ रहे हैं। तीनों शावकों को इस तरह बैठे देख पर्यटक काफी बहुत रोमांचित हुए। एसटीआर में नाले के पास बैठे तीनों शावकों का वीडियो मुंबई, पुणे के साथ ही अन्य स्थानों से आए पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है।
https://x.com/psamachar1/status/1802956567358152872
छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
बता दें कि, छुट्टियों के चलते काफी संख्या में पर्यटक टाइगर का दीदार करने के लिए चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ दिन और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगरों के साथ अन्य वन प्राणियों के दीदार पर्यटक कर सकेंगे। क्योंकि 30 जून को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
1 अक्टूबर से खुलेंगे गेट
30 जून से पर्यटक 3 महीने तक सिर्फ बफर जोन में ही घूम पाएंगे। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन के गेट पर्यटकों के लिए बंद हो जाएंगे। दोबारा गेट 1 अक्टूबर से खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- अमरवाड़ा उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह आज दाखिल करेंगे नामांकन, CM मोहन यादव रहेंगे मौजूद
2 Comments