ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP की 3 ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी, भोपाल क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यूज चैनल को भेजा था धमकी भरा मैसेज

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश की 03 ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने रेलवे स्टेशन पर जाकर एक निजी न्यूज चैनल के संपादक को धमकी भरा मैसेज किया था। मीडिया हाउस के कर्मचारी ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई। इस पर क्राइम ब्रांच ने आरोप को गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन व तीन सिम कार्ड जब्त किए। आरोपी पटवारी, पुलिस कॉन्स्टेबल एवं जेल प्रहरी की परीक्षा दे चुका हैं। अभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी में प्रायवेट जॉब करता था। आरोपी ने फेमस होने के लिए झूठी खबर फैलाई थी।

नजर अंदाज करने की गुस्तखी न करें…

पुलिस ने बताया कि न्यूज के ऑफिस के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज कर मध्य प्रदेश में तीन ट्रेनों में ब्लास्ट करने की धमकी दी गई। न्यूज चैनल संपादक के ऑफिस वाले मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पहले दो-तीन बार फोन किया। इसके बाद फोन पर सही से बात नहीं होने के कारण अज्ञात नंबर द्वारा मैसेज किया गया कि हमें तेरी आवाज नहीं आ रही। हमारी बात को नजर अंदाज करने की गुस्तखी न करें… आज MP में तीन ट्रेन में ब्लास्ट होगा। जल्द ही, अभी ट्रेन MP से बाहर है। इंसाअल्हा तुम हमारी बातों को नजर अंदाज नहीं करोगे में 15 मिनट में तुम्हारे अधिकारियों से मोहब्बत की बातें करनी है। इस प्रकार से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मैसेज किए गए।

देखें वीडियो….

आरोपी को भोपाल से ही किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस के कर्मचारी ने इस घटना के संबध में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में आवेदन दिया। शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम द्वारा धमकी में प्रयोग लाए गए मोबाइल नम्बर की जानकारी के लिए लगाया गया। सिम कैफ धारक शुभम पिता जगदीश निवासी ग्राम तलेन जिला राजगढ़ के अन्य नंबर के बारे में पूछताछ की गई। जिसमें बताया कि उपरोक्त मोबाइल व सिम उसके मौसी के लड़के आनंद बिलवान पिता मुकेश बिलवान निवासी कालापीपल शाजापुर के पास होना बताया। वह वर्तमान में भोपाल में ही है। सूचना पर आरोपी आनंद बिलवान को कोलार चौराहे गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध के संबंध में अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया।

फेमस होने के लिए फैलाई झूठी खबर

आरोपी थाना कालापीपल जिला शाजापुर का रहने वाला है। आरोपी पटवारी, पुलिस कॉन्स्टेबल और जेल प्रहरी की परीक्षा दे चुका हैं। कई बार असफल होने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में प्रायवेट जॉब करता था। अधिक से अधिक पैसे कमाने एवं फेमस होने के नए-नए तरीके खोजता रहता था। बैठे- बैठे दिमाग में आया कि ट्रेन को बम से उड़ाने की झूठी खबर फैलाकर वह फेमस हो जाएगा। इसलिए आरोपी ने अपने मौसी के लड़के का मोबाइल लेकर उसके नंबर से व्हाट्सएप इंस्टॉल करके ट्रेन को बम से उड़ाने की झूठी धमकी दी।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में लोकायुक्त की कार्रवाई : निगम का सफाई दरोगा महिला कर्मचारी से रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button