आग से झुलसे युवक की मौत, आरक्षक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप
गुना। जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में आग से झुलसे युवक की गुरुवार सुबह भोपाल में मौत हो गई। मरने से पहले युवक ने जो आरोप लगाए, उसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। मृतक का कहना था कि चांचौड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक सुरेन्द्र भील ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। युवक की मौत के बाद इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।
मृतक का बयान- आरक्षक ने मांगे थे एक लाख रुपए
मृतक की पहचान ग्राम कुलंबेह निवासी चंदन गुर्जर के रूप में हुई। चंदन ने अपने बयान में बताया था कि उसका दोस्त मांगीलाल गुर्जर सोना खरीदने के नाम पर ठगा गया था। ठगी की शिकायत लेकर जब उसने आरक्षक सुरेंद्र से संपर्क किया तो कार्रवाई करने के एवज में आरक्षक ने एक लाख रुपए की मांग की। चंदन ने अपनी उपज का गेहूं बेचकर रकम दी, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही पैसा वापस मिला। जब चंदन ने रकम लौटाने की मांग की, तो सुरेंद्र ने टालमटोल किया और बाद में इनकार कर दिया।
पेट्रोल डालकर आग के हवाले किया
चंदन के अनुसार, बीते रविवार को वह पैसे मांगने आरक्षक सुरेंद्र के घर पहुंचा। विवाद इतना बढ़ा कि सुरेंद्र ने गुस्से में आकर उस पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। इस दौरान सुरेंद्र का बेटा भी मौजूद था, जिसने उसे पकड़कर रोके रखा। अचानक लगी आग से चंदन गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद उसे पहले चांचौड़ा अस्पताल, फिर गुना और अंत में भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। चार दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उसने दम तोड़ दिया।
गांव में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
चंदन के अंतिम संस्कार के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। परिजनों ने आरक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सुरेंद्र भील के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के आधार पर उस पर हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी शुरू कर दी है।
[quote name="- मनोज कुमार झा, चचौड़ा एसडीओपी" quote="मामले की जांच की जा रही है आरोपी आरक्षक पर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है आरक्षक की गिरफ्तारी पर भी 5000 रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया है।" st="quote" style="1"]
(रिपोर्ट - राजकुमार रजक)
नोट- इस खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताए, हमारे हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए +91 95896 43990 नंबर पर क्लिक करें