Mithilesh Yadav
11 Oct 2025
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिका माधुरी उइके पर गंभीर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बच्चियों का कहना है कि शिक्षिका उन्हें मारती हैं, गालियां देती हैं और यहां तक कि स्कूल के अन्य शिक्षकों को भी अपशब्द कहती हैं। इसके चलते कई शिक्षक स्कूल छोड़कर चले गए हैं।
बता दें कि, यह घटना बारसूर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम की है। जहां पढ़ाने वाली शिक्षिका माधुरी छात्राओं को मारती हैं, गालियां देती । वहीं, उन्हें धमकी देती हैं कि लाइफ बर्बाद कर दूंगी और दावा करती हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कलेक्टर-विधायक मेरी जेब में हैं।
9वीं और 10वीं की छात्राओं का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी के विरोध में 10 अक्टूबर को सभी बच्चे पढ़ाई छोड़कर स्कूल के बाहर बैठ गए हैं। छात्राओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक शिक्षिका को हटाया नहीं जाता, वे स्कूल के अंदर नहीं जाएंगी।
बच्चों ने आरोप लगाया कि उनके विरोध के बाद आईं एक BEO (खंड शिक्षा अधिकारी) ने शिक्षिका पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही फटकार लगाई और बयान बदलने को कहा। BEO मैडम ने कथित तौर पर कहा कि शिक्षिका का 15 साल का रेपुटेशन है, जो खराब हो जाएगा।
दंतेवाड़ा के DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) प्रमोद ठाकुर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है और जल्द ही टीम भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि BEO मैडम के बयान बदलने को कहने की बात पर भी जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जांच 3 से 4 दिन के भीतर पूरी होने की बात कही गई है।