ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु : जहरीली शराब से अब तक 34 की मौत, 60 लोग अस्पताल में भर्ती; CB-CID को सौंपी गई जांच

कल्लाकुरिची। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।

शराब पीने के बाद बिगड़ी तबियत

जानकारी के मुताबिक, घटना 18 जून को कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम हुई। घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर शामिल हैं। शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। जिसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से अब तक 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 60 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।

CB-CID को सौंपी गई जांच

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि, इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर करने के साथ ही SP समय सिंह मीना को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर और राजथ चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID को सौंप दी है।

ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा : CM स्टालिन

तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने X पर लिखा, ‘कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।’

ये भी पढ़ें- सांसद की बेटी ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचला, मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button