इंदौरमध्य प्रदेश

स्टेमिना और वजन बढ़ाना पड़ा महंगा : जिम ट्रेनर ने युवक को लगाए स्टेरॉयड के इंजेक्शन, प्राइवेट पार्ट में तकलीफ, केस दर्ज

इंदौर में जिम ट्रेनर द्वारा लोगों के वजन और स्टेमिना बढ़ाने नाम पर इंजेक्शन लगाए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें एक एक युवक को स्टेरॉइड के इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और उसके प्राइवेट पार्ट में तकलीफ होने लगी। इसके बाद युवक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जिम संचालक सोनू खान को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: भगोरिया मेले में छेड़छाड़ का मामला: उर्मिला मातोंडकर ने कहा- आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में बन जाए मिसाल

युवक को लगाए स्टेरॉइड के इंजेक्शन

एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार, फरियादी एजाज मजीद(20) निवासी चंपाबाग सियागंज ने शिकायत दर्ज करवाई है। एजाज ने बताया कि अनूप नगर में वन लाइफ फिटनेस जिम है। वहां के जिम के ट्रेनर सफीक उर्फ सोनू खान और रईस खान ने उसे वजन और स्टेमिना बढ़ाने के लिए स्टेरॉइड के इंजेक्शन लगाए थे। इनको लगाने के बाद प्राइवेट पार्ट में तकलीफ होने लगी। उसे यूरिन में जलन के साथ ही तेज दर्द होने लगा। इस मामले में जब उसने डॉक्टर को बताया, तो उन्होंने इंजेक्शन से रिएक्शन होने की बात कही।

1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

एजाज ने थाने पहुंचकर सोनू खान व उसके भाई रईस खान के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने वन लाइफ फिटनेस जिम के दो ट्रेनरों पर धारा 336, 337, 34 व मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 2019 से आरोपी उसे इंजेक्शन लगा रहे थे। इसके बाद भी उन्होंने ऐसे इंजेक्शनों का इस्तेमाल किया जो पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दवाई और इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। उसका भाई रईस फरार है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में पकड़े गए JMB के 4 आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 14 दिन की रिमांड पर भेजा

प्रतिबंधित दवा का इस्तेमाल कर रहे थे ट्रेनर

पुलिस ने जांच में माना कि सोनू और उसका भाई रईस खान डॉक्टर नहीं है। इसके बाद भी उन्होंने ऐसे इंजेक्शनों का इस्तेमाल किया जो पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इंजेक्शन के बदले एक से पांच हजार रुपए तक वसूलते थे। पुलिस ने मामले में मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन की खाली वायल जब्त करते हुए सोनू को हिरासत में लिया है। इस मामले में दूसरे आरोपी रईस खान की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम के बनखेड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, जीजा-साले की मौत

सप्लीमेंट से लिवर और हार्ट में हो सकती परेशानी

इसको लेकर एक जिम ट्रेनर बताया कि जल्दी बॉडी बनाने लिए इस तरह का स्टेरॉयड सप्लीमेंट लेना पूरी तरह से हानिकारक है। इस तरह के सप्लीमेंट से लिवर और हार्ट में परेशानी हो सकती है। युवाओं को बॉडी बनाने के लिए पनीर और फल आदि का इस्तेमाल ही बेहतर है। वहीं डॉक्टरों ने भी सप्लीमेंट लेने से मना किया है। सामान्य व्यक्ति इसे लेता है तो इसका असर किडनी पर पड़ता है। साथ ही सिरदर्द, घबराहट जैसी कई परेशानियां होती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button