
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए ज्वाइंट सेक्रेटरी के चुनाव के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) बुलाई है। यह बैठक 1 मार्च को मुंबई में आयोजित की जाएगी। BCCI के संविधान के अनुसार, इस पद को 45 दिनों के भीतर भरा जाना अनिवार्य है। दरअसल, पिछले महीने जय शाह की जगह देवजीत सैकिया को BCCI का सेक्रेटरी चुना गया था, जिसके बाद से ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद खाली है। BCCI ने इस पद को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्टेट एसोसिएशन को भेजा गया नोटिस
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया की ओर से 6 फरवरी को स्टेट एसोसिएशनों को SGM का नोटिस भेजा गया। नोटिस के मुताबिक, चुनाव दोपहर 12 बजे, मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में होंगे। नियमों के अनुसार, SGM बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस जरूरी होता है, जिसे BCCI ने पूरा किया है।
दो महीने में दूसरी बार हो रही SGM मीटिंग
पिछले दो महीने में दूसरी बार SGM बुलाई गई है। इससे पहले 12 जनवरी को BCCI चुनाव हुए थे, जिसमें देवजीत सैकिया को सेक्रेटरी और प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष चुना गया था। दोनों को निर्विरोध चुना गया था।
BCCI की आगामी SGM में संयुक्त सचिव पद के लिए भी यह प्रक्रिया अपनाई जा सकती है और संभवत किसी एक नाम पर सहमति बनाकर चुनाव संपन्न कर दिया जाएगा।
संभावित उम्मीदवार और पश्चिम क्षेत्र की दावेदारी
संयुक्त सचिव पद के लिए किसी बड़ी चुनाव प्रक्रिया की संभावना नहीं है। माना जा रहा है कि नामांकन दाखिल करने से पहले ही आम सहमति बन जाएगी और किसी एक उम्मीदवार को यह पद दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, यह पद पश्चिम क्षेत्र के किसी उम्मीदवार को मिल सकता है।