
दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया कि जब विमान ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद विमान के अंदर काला धुंआ दिखाई देने लगा। फ्लाइट के केबिन में जिस समय धुआं दिखा, तब प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
प्लेन में कितने यात्री सवार थे?
स्पाइसजेट के इस प्लेन ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 6:15 पर उड़ान भरी थी। धुआं भरते ही पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गई और विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया। जानकारी के मुताबिक, विमान में 50 से अधिक यात्री सवार थे।
स्पाइस जेट की तरफ से जारी किया गया बयान
स्पाइस जेट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, शनिवार को स्पाइस जेट DASH8 Q400 विमान VT-SUR को SG-2962, सेक्टर दिल्ली (DEL) से जबलपुर (JLR) जाना था। टेक ऑफ के बाद करीब 5000 फीट की ऊंचाई पर पायलट की टीम ने केबिन में शौचालय के पास धुआं देखा। क्रू ने केबिन में हल्के धुएं को देखने के बाद कॉकपिट क्रू को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर में केबिन में धुआं बढ़ गया और फिर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, केबिन में उठ रहा था धुआं; देखें Video#Emergencylanding #PeoplesUpdate#SpiceJetflight pic.twitter.com/oco4O73x1t
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2022
केबिन में क्यों उठा धुआं?
केबिन में धुआं किस वजह से उठा था, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। स्पाइस जेट विमान के केबिन में धुएं की जांच डीजीसीए ने शुरू कर दी है।
पटना में भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले कुछ समय में स्पाइसजेट के विमानों में लगातार घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले 19 जून को पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि जिस समय विमान में आग लगी, उसमें 185 यात्री सवार थे। ये विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। इंजन में आग लगने की वजह बर्ड हिट को बताया गया।
ये भी पढ़ें- ATF Price Hike : फिर महंगा होगा हवाई सफर, ये है बड़ी वजह…