जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 45 घायल; 6 की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। रहिकवारा गांव के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 45 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

हादसे की वजह ?

जानकारी के मुताबिक, बस कोटा से सतना जा रही थी। बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण ये भीषण हादसा हुआ है। ओवरलोड वाहन और तेज रफ्तार हादसों का कारण बन रहे हैं। फिलहाल, नागौद पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सतना : होटल पार्क में तीसरी मंजिल से लिफ्ट नीचे गिरी, 4 लोग घायल; होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें- सतना : व्यापारी की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद भीड़ में खड़ा होकर आरोपी बोला- हां मैंने गोली मारी; देखें Video

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button