खबरें ज़रा हटकेताजा खबरराष्ट्रीय

Amazon से मंगाया सामान, पैकेट खोलते ही निकला जिंदा कोबरा, कपल के उड़े होश

बेंगलुरु। आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार इन वीडियो पर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बेंगलुरु में रहने वाले एक इंजीनियर कपल का दावा है कि उनके ऑनलाइन ऑर्डर में जिंदा कोबरा निकला है।

कपल ने Amazon से एक सामान मंगाया था, लेकिन पैकेट खोलते ही उसके होश उड़ गए। डिब्बे के भीतर से फन फैलाते हुए एक जिंदा कोबरा निकला। गनीमत है कि सांप टेप से चिपक गया, वरना अनहोनी हो सकती थी। कपल ने इसका VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Xbox कंट्रोलर किया था ऑर्डर

बेंगलुरु में रहने वाले कपल में दोनों ही सॉफटवेयर इंजीनियर हैं। कपल का कहना है कि उन्होंने दो दिन पहले अमेजन से एक Xbox कंट्रोलर मंगाया था। लेकिन जैसे ही पैकेट खोलने की कोशिश की, तो अंदर एक जिंदा सांप देखकर उनके होश उड़ गए। सरजापुर रोड के रहने वाले इस कपल ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। कपल ने बताया कि पैकेज सीधे डिलीवरी पार्टनर ने हमें सौंपा था (बाहर नहीं छोड़ा गया)। पूरी घटना को कैमरे में कैद किया है, साथ कस्टमर केयर भी हैं।

https://x.com/psamachar1/status/1803340625263104371

कस्टमर केयर ने कहा- स्थिति से खुद निपटे

महिला ने कहा, शुक्र है कि सांप पैकेजिंग टैप में उलझ गया था और उसने हमारे घर या अपार्टमेंट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। आरोप है कि इतने बड़े खतरे के बावजूद Amazon के कस्टमर केयर ने हमें 2 घंटे तक फोन पर उलझाए रखा। फिर कहा कि खुद ही स्थिति से निपट लें, जिससे हमें आधी रात में अकेले ही स्थिति को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा (वीडियो और तस्वीरों में सबूत हैं)। हमें पूरा पैसा वापस मिल गया है, लेकिन इतने जहरीले सांप के साथ जो जान पर खतरा था, उससे हमें क्या मिलेगा? ये स्पष्ट रूप से Amazon की लापरवाही और उनके खराब ट्रांसपोर्टेशन/वेयरहाउस स्वच्छता और देखरेख में कमी के कारण हुआ सुरक्षा उल्लंघन है। सुरक्षा में इतनी गंभीर चूक की जवाबदेही कौन देगा?’

कंपनी ने जांच की बात कही

ग्राहक के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने ट्वीट किया, ‘Amazon ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद हुआ। हम इसकी जांच करेंगे। कृपया यहां आवश्यक जानकारी शेयर करें और हमारी टीम आपको जानकारी देगी। अपडेट के साथ जल्द ही आपसे बात करेंगे।’

ये भी पढ़ें- Bomb Threat : चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button