Shivani Gupta
17 Nov 2025
चुनाव आयोग देश के 12 राज्यों में वोटर वेरिफिकेशन प्रोसेस जारी कर दी है। मध्य प्रदेश, बंगाल सहित कई राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके बाद आयोग ने सोमवार को असम में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन का आदेश जारी किया है। अंतिम मतदाता सूची 10 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी निर्देशों के अनुसार, राज्य में स्पेशल रिविजन के लिए क्वालिफाइंग तारीख 1 जनवरी, 2026 होगी। यानी इस दिन तक वोटर्स लिस्ट में नाम जोड़ सकेंगे।
चुनाव आयोग ने रविवार को जानकारी दी कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 49 करोड़ से ज्यादा वोटर्स को SIR फॉर्म दिए जा चुके हैं। यानी 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 97.52% को आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म मिले हैं। वहीं 12 राज्यों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप शामिल हैं।
SIR प्रक्रिया के बीच केरल और राजस्थान में काम के तनाव में दो बीएलओ ने खुदकुशी की है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में स्टाफ अनीश जॉर्ज (44) ने रविवार को फांसी लगाकर सुसाइड किया। वह चुनाव के लिए BLO बनाए गए थे। परिजन का आरोप है कि अनीश ने यह कदम SIR से जुड़ी काम की टेंशन के चलते उठाया।
वहीं जयपुर में SIR कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) सरकारी टीचर थे। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं।