राष्ट्रीय

Sidhu Moosewala Murder Case Update: बठिंडा से 2 आरोपी गिरफ्तार, हमले के लिए मुहैया करवाए थे हथियार

पंजाब के मशूहर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में पुलिस रोजाना नए खुलासे कर रही है। इस मामले में पुलिस ने आज केशव और चेतन को बठिंडा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले बुधवार को महाकाल उर्फ सिधेश हिरामल को पकड़ा गया था। वहीं, पंजाब पुलिस ने आतंकी हरविंदर सिंह रींदा के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा है।

केशव ने की थी हथियारों की आपूर्ति

जानकारी के अनुसार, केशव ने मूसेवाला पर हमला करने वालों को हथियारों की आपूर्ति की थी। हमले से पहले केशव एक अन्य आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा के साथ नजर आया था जिसने रेकी की थी। केशव गैंगस्टर लाली मौड के ग्रुप का सदस्य है। लाली मौड़ के संबंध गोल्डी बराड़ से होने के कारण सिद्धू हत्याकांड के लिए केशव को भी अन्य शूटरों के साथ शामिल किया गया था। केशव ने करीब ढाई वर्ष पहले भी लाली मौड के साथ मिलकर ललित कुमार नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

हरविंदर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

पंजाब पुलिस ने इसी मामले में अब गैंगस्टर गोल्डी बरार के बाद आतंकी हरविंदर सिंह संधू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सीबीआई को भेजा है।

29 मई को की गई थी सिद्धू की हत्या

29 मई को जब सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी मौसी के घर जा रहे थे। उसी दौरान बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बीच सड़क में रोककर कम से कम 30-35 गोलियां चलाई थीं। इसमें से 20 के करीब गोली सिद्धू मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं। वहीं उनके दोनों दोस्त जख्मी हालत में फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case Update : पंजाब पुलिस ने बदमाश ‘केकड़ा’ को किया गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड में निभाई थी ये भूमिका

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी मर्डर की जिम्मेदारी!

मूसेवाला के मर्डर के पीछे लॉरेंस गैंग को माना जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बने पेज ने भी इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। कहा गया था कि विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया था। विक्की मिड्डूखेड़ा लॉरेंस गैंग का करीबी था, पिछले साल उसका मर्डर हो गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button