
सीधी/भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया है। इस दौरान भारी संख्या पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। वहीं इस घटना की जांच के लिए भाजपा ने 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इधर, अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर घेरा हैं।
सीधी पेशाब कांड #अपडेट_ब्रेकिंग : आरोपी #प्रवेश_शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, इस दौरान उसकी मां हुईं बेहोश, देखें #Video @drnarottammisra @INCMP @TribalArmy #Bulldozer@SidhiCollector @MPPoliceDeptt #BJP @CMMadhyaPradesh #SidhiUrineCase #MPNews #PeoplesUpdate @KKMishraINC… pic.twitter.com/f8DT19ab8S
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 5, 2023
घर पर चला बुलडोजर, मां हुईं बेहोश
जानकारी के अनुसार, राजस्व टीम ने बुधवार सुबह से अवैध निर्माण जगह को चिन्हित कर लिया था। मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। बुलडोजर से घर का अवैध भाग गिरा दिया गया। घर को गिराने की कार्रवाई के दौरान आरोपी की मां बेहोश हो गई। वहीं घरवालों का भी रो-रो कर बुरा हाल था।
प्रवेश के पिता का आरोप है कि साजिश करने वाले 4 लाख रुपए मांग रहे थे। परिवार के लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। इसकी कोर्ट में पेशी होगी। वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पेन ड्राइव पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बीजेपी ने की जांच समिति गठित
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने सीधी की घटना में जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किय है। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में 2 बीजेपी विधायक अमर सिंह, शरद कोल, संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर कांत देव सिंह रहेंगे। समिति जांच रिपोर्ट संगठन को देगी।
NSA की कार्रवाई के आदेश जारी
सीधी पेशाब कांड में आरोपी प्रवेश शुक्ला पर NSA की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने रीवा जेल में बंद रखने के आदेश दिए हैं।
आदिवासियों के प्रति भाजपा की नफरत सामने आई : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को लेकर बुधवार को भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे आदिवासियों एवं दलितों के प्रति भाजपा की नफरत का घिनौना चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ”भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय कृत्य से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!”
आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी भाजपा पर आरोप लगाया, उन्होंने ट्वीट कहा, “मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?”
क्या है मामला ?
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है, जो भाजपा से जुड़ा बताया जाता है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।