ओरछा में श्रीरामराजा सरकार विवाहोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। श्रीरामराजा सरकार ने मंगलवार को दोपहर बाद भक्तों को दर्शन दिए। क्योंकि सुबह से दूल्हे सरकार का तेल, उबटन किया जा रहा था। इसलिए मंदिर के पट सुबह नौ बजे नहीं खोले गए। जिसके बाद भक्तों ने श्रीरामराजा सरकार के दर्शन किए।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सपरिवार किया पूजन मंडप
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मंडप के दिन आचार्य वीरेंद्र बिदुआ ने विधि-विधान से मंत्रोचार के साथ मंडप पूजन संपन्न कराया। मंदिर प्रबंधक कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सपरिवार मंडप का पूजन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को श्री धर्मशाला में प्रसाद वितरण किया गया।
[caption id="attachment_12105" align="aligncenter" width="720"]

दुल्हन की तरह सजाया श्रीरामराजा की छोटी अयोध्या (ओरछा) को।[/caption]
कई प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसपी तुषारकान्त विद्यार्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, एसडीएम तरुण जैन तहसीलदार संदीप शर्मा, टीआई अभय सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
[caption id="attachment_12107" align="aligncenter" width="585"]

श्री रामराजा मंदिर प्रांगण में बनाई रंगोली।[/caption]
नगर को दुल्हन की तरह सजाया
पूरा नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस बार मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष से बेहतर सजावट की जा रही है। डीएम स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। शाम सात बजे बारात मंदिर से प्रारंभ होगी जहां सशस्त्र सलामी दी जाएगी। दूल्हे सरकार इसके बाद मंदिर की आरती होगी।
गार्ड ऑफ आनर देने की परंपरा आज भी चल रही
पूरे विश्व में भगवान श्रीरामराजा सरकार का एक मात्र मंदिर ओरछा में ऐसा है, जहां प्रभू श्रीराम की पूजा अर्चना भगवान के रूप में नहीं बल्कि राजा राम के रूप में उनकी पूजा अर्चना की जाती है। ओरछा में बालभाग, राजभाग, संध्या आरती तथा व्यारी के समय भगवान श्रीराम को पुलिस के सशस्त्र जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ आनर देने की परंपरा आज भी चली आ रही है।
मप्र की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें