Naresh Bhagoria
8 Nov 2025
कवर्धा (छत्तीसगढ़)। शेयर मार्केट में निवेश कर हर महीने मोटा मुनाफा और एक साल बाद मूलधन लौटाने का लालच देकर निवेशकों से 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी बाप-बेटे हैं, जिन्होंने ठगी के पैसों से जमीन और लग्जरी गाड़ियां खरीदीं।
आरोपियों ने निवेशकों को हर महीने 10% मुनाफा और एक साल बाद मूलधन वापस करने का झांसा दिया था। इसी चक्कर में प्रदेशभर से सैकड़ों लोग इनके जाल में फंस गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और यह बड़ा खुलासा हुआ।
दरअसल, 30 अक्टूबर 2024 को शिव सोनी नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD. (निवेश किंग कंपनी) के संचालकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस ने IPC की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने केवल कवर्धा जिले में ही 1 करोड़ 39 लाख की ठगी की, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मिलाकर रकम 50 करोड़ रुपए से अधिक हो गई।
पुलिस ने इन संपत्तियों के दस्तावेज और कारें जब्त कर ली हैं।
पुलिस ने 19 अगस्त 2025 को धर्मेश धुर्वे (35), यतीन्द्र धुर्वे (29) और नारायण प्रसाद धुर्वे (56) को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि कई दिनों तक दस्तावेजों की जांच, तकनीकी विश्लेषण और अलग-अलग जिलों में दबिश के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।