जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Satna News : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ट्रक चालक कार को घसीटता हुआ ले गया

जानकारी के मुताबिक, हादसा मझगवां थाना क्षेत्र में चित्रकूट रोड पर भरगवां मोड़ के पास हुआ। टक्कर के बाद ट्रक चालक कुछ दूर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा ट्रक में घुस गया। कार क्षतिग्रस्त हो गई।

चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे

पुलिस ने बताया कि तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य दमोह से तीन वाहनों में सवार होकर चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे। इसी बीच आज दोपहर करीब ढाई बजे भरगवां मोड़ के पास सामने से अपनी लेन छोड़कर आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- ओडिशा के मयूरभंज में बड़ा हादसा : तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर, 3 की मौत, 14 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button