ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

सिद्धू मूसेवाला की तरह Salman Khan को मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, पाकिस्तान से आनी थी AK-47, चार्जशीट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में नवी मुंबई पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार हो चुके, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। चार्जशीट में दावा किया गया है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की हत्या की साजिश के लिए 25 लाख की सुपारी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू मूसेवाल की तरह सलमान खान की भी हत्या करना चाहती थी।

पाकिस्तान से आने थे AK-47 और कई हथियार

आरोपी पाकिस्तान से AK-47 राइफल, AK-92 राइफल, M-16 राइफल और तुर्की मेड जिगाना पिस्तौल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि जिगाना पिस्तौल वही है, जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।

लॉरेंस गैंग के 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

350 पन्नों की चार्जशीट में लॉरेंस गैंग के 5 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें अजय कश्यप (28), गौतम विनोद भाटिया (29), वास्पी महमूद खान उर्फ चाइना (36), रिजवान हसन उर्फ जावेद खान (25), और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन वाल्मीकी (30) के नाम हैं।

हर मूवमेंट पर रखी जा रही थी नजर

पनवेल पुलिस के मुताबिक, करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, गैंग 15-16 लोगों वाले एक वाट्सएप ग्रुप का उपयोग करती थी, जिसमें बिश्नोई का कनाडा में रहने वाला चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, विनोद भाटिया, वासपी महमूद खान उर्फ ​​चाइना और रिजवान हसन खान शामिल था>

सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग

14 अप्रैल को बाइक पर आए लोगों ने मुंबई के बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी स्थित अपार्टमेंट के बाहर कई गोलियां चलाई थी। हमलावर विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। हमलावरों को कथित तौर पर अपराध उपलब्ध कराने वाले सोनू बिश्नोई और अनुज थापन को बाद में पंजाब से पकड़ा गया था। थापन ने 1 मई को यहां हवालात में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। मुंबई पुलिस ने बाद में मामले में और गिरफ्तारियां की। लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है, जबकि ऐसा माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका या कनाडा में है।

सलमान के साथ रहते हैं 11 जवान

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिसके तहत सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं।

NIA ने कहा था कि, खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 के काले हिरण के शिकार घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, लॉरेंस ने उसका ही हवाला देते हुए एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर के अनाथ आश्रम में 3 बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button