जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मऊगंज हत्याकांड के विरोध में रीवा बंद, ब्राह्मण संगठन ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

मऊगंज। जिले में युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के बाद रीवा में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मंगलवार सुबह से ही ब्राह्मण और राजपूत संगठनों समेत कई सामाजिक संगठन रीवा बंद करवाने के लिए सड़कों पर उतर आए।

प्रदर्शनकारियों ने किया सड़क जाम

रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर आवागमन रोक दिया और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी बाजारों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, कुछ इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से दुकानें खुली हुई हैं।

देखें वीडियो…

सख्त कार्रवाई और सहायता की मांग

प्रदर्शनकारी युवक और पुलिसकर्मी की हत्या के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने शिल्पी प्लाजा और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। दो थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में जवान हेलमेट, जैकेट और लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर मौजूद हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा – हम न्याय चाहते

अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा, यदि किसी आदिवासी की हत्या होती है, तो सीएम संवेदना व्यक्त करते हैं, लेकिन ब्राह्मण युवक की हत्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। हम न्याय चाहते हैं। रॉयल राजपूत संगठन के संभाग अध्यक्ष अर्जुन सिंह गहरवार ने कहा, मऊगंज की घटना से आम जनता में आक्रोश है। रीवा पूरी तरह से बंद रहेगा। हम न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईजी साकेत पांडे और कमिश्नर वीएस जामोद ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर न्याय का आश्वासन दिया। फिलहाल, प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार से शिल्पी प्लाजा की ओर कूच कर रहे हैं, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।

क्या है मामला?

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई थी। शनिवार शाम को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। सोमवार को अलग-अलग दो एफआईआर में लगभग 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और स्थिति पर नियंत्रण रखने का प्रयास कर रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button