Peoples Reporter
22 Oct 2025
Aakash Waghmare
22 Oct 2025
Mithilesh Yadav
22 Oct 2025
राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें 7 मासूम बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में उस समय हुआ, जब एक पिकअप वाहन और कंटेनर आमने-सामने से टकरा गए। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गांव के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे।
पिकअप में 22 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) की पहचान हो गई है, जबकि 4 अन्य की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
हादसे में घायल हुए लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ को दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया गया है। जयपुर में भर्ती घायलों में लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) और एक अन्य शामिल हैं।
हादसे के बाद से एटा जिले के असरौली गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान सड़क हादसों में देश के टॉप-6 राज्यों में शामिल है। यहां हर साल औसतन 11,000 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में जाती है। फरवरी 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा था कि भारत का सड़क सुरक्षा रिकॉर्ड इतना खराब है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।