Priyanshi Soni
12 Oct 2025
Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
Manisha Dhanwani
12 Oct 2025
Manisha Dhanwani
12 Oct 2025
Priyanshi Soni
11 Oct 2025
नूंह। हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने देखते-ही-देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना में छतों से पथराव, कांच की बोतलें फेंकने और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ने पर पांच थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात करनी पड़ी।
घटना फिरोजपुर झिरका के गांव मुड़ाका की है, जहां पास के गांव का युवक इसरा अपनी कार सड़क के बीच खड़ी कर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। गांव के ही समय सिंह ने बाइक से आते हुए रास्ता साफ करने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और इसरा ने कार से उतरकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल समय सिंह के सिर पर दे मारी। इससे उसका सिर फट गया और सड़क पर खून बहने लगा।
घायल समय सिंह ने अपने भाई को मौके पर बुलाया, लेकिन स्थिति संभलने की बजाय और बिगड़ गई। इसरा ने समय के भाई पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे और भीड़ में गुस्सा भड़क गया।
दोनों पक्षों के लोग घायल पड़े थे, तभी विवाद को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिशें शुरू हो गईं। देखते ही देखते गांव के दोनों ओर के लोग छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। हवा में कांच की बोतलें उड़ने लगीं और सड़क पर पत्थर व टूटे कांच का ढेर लग गया।
गुस्साई भीड़ इसरा के घर में घुस गई और उसकी बाइक बाहर लाकर आग के हवाले कर दी। जवाब में, इसरा के पक्ष के लोगों ने हिंदू समुदाय की दुकानों में आग लगा दी। आगजनी से हजारों रुपए का नुकसान हुआ और गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
करीब डेढ़ घंटे तक पथराव और आगजनी का सिलसिला चलता रहा। स्थानीय पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब हालात काबू से बाहर हो गए तो पांच थानों की पुलिस, जिसमें राजस्थान बॉर्डर के थाने की टीम भी शामिल थी, मौके पर पहुंची। इसके बाद ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका और दोनों पक्षों को अलग किया गया।
झड़प में एक पक्ष के चुन्नीलाल, गोपाल, लेखराज, वीर सिंह, फूलचंद, हंसराज और दूसरे पक्ष के खुर्शीद, फरहान, शाहबाज घायल हुए। सभी को फिरोजपुर झिरका के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।