Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में कपल वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान राज कुंद्रा ने महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया। अब राज कुंद्रा ने इस ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है।
राज कुंद्रा ने आश्रम में संत से बातचीत करते हुए कहा कि वह पिछले दो साल से उन्हें फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने महाराज की तकलीफ का जिक्र करते हुए कहा-
उनकी इस बात पर वहां मौजूद शिल्पा शेट्टी भी चौंक गईं। हालांकि प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा-
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने राज कुंद्रा को “पब्लिसिटी स्टंट” बताकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने उन्हें ढोंगी कहा और पोस्ट पर व्यंग्यात्मक कमेंट किए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज कुंद्रा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा-
उन्होंने आगे कहा-
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी सिर्फ इस वीडियो को लेकर ही चर्चा में नहीं हैं, बल्कि एक बड़े धोखाधड़ी मामले में भी उनका नाम सामने आया है। मुंबई के एक बिजनेसमैन ने आरोप लगाया है कि कपल ने उनकी कंपनी से जुड़े लेन-देन में लगभग 60.48 करोड़ रुपए की ठगी की है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में यह राशि निवेश की थी, लेकिन पैसे बिजनेस में लगाने की बजाय निजी खर्चों में इस्तेमाल किए गए।
ये भी पढ़ें: क्या फिर से कैप्टन जैक स्पैरो के रूप में नजर आएंगे जॉनी डेप, ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के निर्माता ने दिए ये संकेत