ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा अध्यक्ष पर भड़के राहुल गांधी, कहा- सदन में मुझे बोलने नहीं दिया जाता, पता नहीं सदन कैसे चल रहा

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही को अलोकतांत्रिक बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार बोलने से रोका जा रहा है और विपक्ष को अपनी बात रखने का अवसर नहीं मिल रहा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

राहुल गांधी का आरोप- विपक्ष को नहीं दी जा रही जगह

राहुल गांधी ने कहा कि संसदीय परंपरा के तहत नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखने का अधिकार होता है, लेकिन उन्हें बार-बार बोलने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, “जब भी मैं खड़ा होता हूँ, मुझे बोलने नहीं दिया जाता। हम जो कहना चाहते हैं, हमें कहने नहीं दिया जाता। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष की अपनी जगह होती है, लेकिन इस सदन में विपक्ष के लिए कोई स्थान नहीं दिखता। प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले पर बात की थी, मैं बेरोजगारी का मुद्दा उठाना चाहता था, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।”

राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार जानबूझकर विपक्ष की आवाज दबा रही है और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को संसद में उठाने से रोका जा रहा है।

संसदीय परंपराओं का हो रहा उल्लंघन- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा में सत्ता पक्ष को तो आसानी से बोलने का मौका मिल जाता है, लेकिन विपक्ष को बार-बार रोका जाता है। उन्होंने कहा, “संसदीय परंपराएं कहती हैं कि सदन जितना सरकार का है, उतना ही विपक्ष का भी। लेकिन जब नेता प्रतिपक्ष मुद्दे उठाना चाहते हैं, तो उन्हें नियमों का हवाला देकर रोका जाता है। दूसरी तरफ, अगर सरकार का कोई मंत्री खड़ा होता है, तो तुरंत माइक चालू हो जाता है और उन्हें बोलने दिया जाता है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब विपक्ष ने दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव रखा, तो उसे खारिज कर दिया गया। लेकिन जब संसदीय कार्य मंत्री ने कर्नाटक से जुड़ा एक आरोप लगाया, तो उन्हें पूरा अवसर दिया गया।

टीएमसी ने राहुल गांधी को किया सपोर्ट

राहुल गांधी के इस बयान को तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिल्कुल सही बात कही है और विपक्ष को बोलने से रोकना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

उन्होंने रहा, “राहुल गांधी हमारे नेता प्रतिपक्ष हैं और हम सबके नेता हैं। पहले भी उन्हें बोलने नहीं दिया गया और आज भी ऐसा ही हुआ। यह बहुत निंदनीय है। मैं अध्यक्ष की इज्जत करता हूँ, लेकिन उन पर क्या दबाव है, यह समझ नहीं आता।”

सदन की मर्यादा बनी रहनी चाहिए- लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी और विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना सभी सांसदों की जिम्मेदारी है। ओम बिरला ने कहा, “आपसे सदन की गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है। मेरी जानकारी में ऐसे कई मामले हैं, जब सांसदों का आचरण संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं था। विपक्ष के नेता से विशेष रूप से यह उम्मीद की जाती है कि वे सदन में नियमों के अनुसार आचरण करें।”

ये भी पढ़ें- Apple WWDC 2025 : इस दिन से शुरू होगा Apple का मेगा इवेंट, इन प्रोडक्ट्स पर रहेंगी सबकी निगाहें

संबंधित खबरें...

Back to top button