राष्ट्रीय

Prophet Muhammad Row : दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर विरोध-प्रदर्शन, नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद अब दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की गई।

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग

नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले में भी प्रदर्शन हुआ है। यहां प्रदर्शनकारी आरोपी नूपुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता है। ऐसे में गिरफ्तारी की मांग पूरी नहीं होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली का माहौल किसी तरह से भी ना बिगड़ने पाए, इसके लिए शांति कमेटी की भी मदद ली जा रही है।

यूपी के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर में पैगंबर साहब को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा और नारेबाजी की घटनाएं सामने आई है। प्रयागराज में नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित टिप्पणी को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। इस पथराव में प्रयागराज के डीएम को भी पत्थर लगा है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज समेत कई जिलों में हुई हिंसक झड़प को लेकर आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था से कहीं भी कोई खिलवाड़ ना करे, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Violence: 3 FIR… 35 गिरफ्तार… 1000 अज्ञात पर केस, मायावती ने उठाए ये सवाल; जानें पूरा मामला

नूपुर शर्मा के बयान की वजह से हुई हिंसा!

दरअसल, 26 मई को एक न्यूज चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर हो रही डिबेट में भाजपा नेता नूपुर शर्मा भी मौजूद थीं। इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर नूपुर ने पैगंबर साहब पर एक बयान दिया, जिसपर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई।

27 मई : मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बाजार बंद का आह्वान किया।
28 मई : हयात की तरफ से 3 मई को जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया गया।
29 मई : हयात को मुस्लिम इलाके के हजारों लोगों का समर्थन मिला।
30 मई : हयात ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की।
01 जून : हयात ने 5 जून तक बंदी और जेल भरो आंदोलन टाल दिया, लेकिन बाजार में लगे 3 जून के बंदी के पोस्टर नहीं हटाए गए।
02 जून : बेकनगंज इलाके में फिर दुकानों को बंद करने की अपील की गई।
03 जून : इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, लेकिन यतीमखाना के पास के बाजार में कुछ हिंदू दुकानदारों ने दुकान खोली थीं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात गिरफ्तार, आरोपी का विवादों से रहा है गहरा नाता

क्या है पूरा मामला

कानपुर नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में जुमे की नमाज के बाद से कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों के बीच टकराव हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Violence Update : जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट पर पुलिस, कानपुर में धारा 144 लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button