प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे हल्द्वानी में राज्य को 17 हजार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देंगे। पीएम 23 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। हल्द्वानी आ रहे प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है।
[embed]https://twitter.com/ANINewsUP/status/1476376793623891971[/embed]
PMO ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपए की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम 3,420 करोड़ रुपए की छह परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इन 17 विकास योजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,127 करोड़ लागत की 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं-
- 5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास।
- 4,002 करोड़ की लागत से 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोलेन परियोजना का शिलान्यास।
- 1,250 करोड़ की उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में तैयार जल जीवन मिशन के तहत तैयार 73 वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास।
- 627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग का शिलान्यास।
- ऊधमसिंह नगर जिले में 455 करोड़ से तैयार होने वाले एम्स का सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास।
- पिथौरागढ़ के 455 करोड़ से तैयार होने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास।
- 450 करोड़ से तैयार होने वाले पीएमजीएसवाई 151 मिसिंग पुल का शिलान्यास।
- 205 करोड़ से 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्तिक योजना का शिलान्यास।
- 199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ सीवरेज ट्रीटटमेंट प्लांट का शिलान्यास।
- 171 करोड़ से तैयार होने वाले पीएम आवास शहरी योजना के तहत 1256 यूनिट का शिलान्यास।
- 177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टीविटी योजना का शिलान्यास।
- 78 करोड़ की नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढीकरण योजना का शिलान्यास।
- 66 करोड़ से सितारगंज में तैयार होने वाले प्लास्टिक इंडस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास।
- 58 करोड़ से तैयार होने वाले हल्द्वानी से मदकोटा सड़क का शिलान्यास।
- 54 करोड़ से तैयार होने वाली किच्छा से पंतनगर रोड का शिलान्यास।
- 53 करोड़ से तैयार होने वाली खटीमा बाइपास का शिलान्यास।
- काशीपुर सिडकुल में 35 करोड़ से तैयार होने वाले अरोमा पार्क का शिलान्यास।
ये भी पढ़ें- MP में कोरोना के 72 नए केस मिले: 55 मरीजों के साथ इंदौर फिर बना हॉटस्पॉट, ग्वालियर में तीन बच्चे पॉजिटिव
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
- 2,536 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर।
- 284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड का शुभारंभ।
- 267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड का लोकार्पण।
- 233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना।
- 50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना।
- 50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण।