मध्य प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 72 कोरोना केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 55 नए मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 7, ग्वालियर में 4, जबलपुर में 3, खंडवा में 1, नीमच में 1 और उज्जैन में 1 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक 9 केस मिल चुके हैं।
इंदौर में दोगुनी रफ्तार से बढ़ा संक्रमण
इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दोगुनी रफ्तार से बढ़ा है। एक दिन पहले 28 दिसंबर को 32, इससे पहले 27 दिसंबर को 27 मरीज आए थे। इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शहर में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इंदौर में एक्टिव केस की संख्या अब 211 हो गई है। कल 7,233 सैम्पल की जांच की गई। वहीं कल 11 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।
मध्य प्रदेश में कोरोना के 72 केस मिले: इंदौर में सर्वाधिक 55,भोपाल में सात, ग्वालियर में चार, जबलपुर में तीन, खंडवा नीमच और उज्जैन में एक-एक मरीज मिला.#OmicronUpdate #MpNews #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 30, 2021
इंदौर में कितने लोग हो चुके हैं संक्रमित
इंदौर में दिसंबर 2021 में कोरोना के 334 मरीज सामने आ चुके हैं, इस माह 1,74,977 सैम्पल की जांच हुई। इस महीने रिकवरी दर 48 प्रतिशत रही। 24 मार्च 2020 को इंदौर में कोरोना की दस्तक के बाद अब तक 1,53,686 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 31,22,757 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। लगभग 22 महीनों में सरकारी आंकड़ों में 1,395 मौतें दर्ज की गई। इस दौरान 1,52,080 मरीज ठीक होकर घर भी लौट गए।
ग्वालियर में 3 बच्चे भी कोरोना संक्रमित
ग्वालियर में 4 नए संक्रमितों में तीन बच्चे भी हैं। इनमें से 14 और 17 साल के दो भाइयों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं एक 11 साल का बच्चा अपने माता-पिता के साथ मुंबई से लौटा है।
भोपाल के इन इलाकों में मिले संक्रमित
भोपाल में 7 नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें 4 पुरुष और 3 महिला हैं। यह मामले कोहेफिजा, जाटखेड़ी, अवधपुरी, आदर्श नगर, बागमुगालिया एक्सटेंशन सहित अन्य इलाकों से सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 360 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार, रायपुर धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी