पीएम मित्रा पार्क में निवेश के लिए 400 से अधिक टेक्सटाइल कंपनियों ने भेजे निवेश प्रस्ताव
अशोक गौतम
भोपाल। पीएम मित्रा पार्क (पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क) में निवेश के लिए 400 से अधिक टेक्सटाइल कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव भेजे हैं। इनमें कई बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। सात राज्यों में मध्य प्रदेश पीएम मित्रा पार्क के विकास के मामले में कही बेहतर स्थिति में है। यहां पार्क के विकास के लिए 3 माह से एजेंसी काम कर रही है। वहीं, अन्य राज्य तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश अभी पार्क के डीपीआर और विकास के लिए एजेंसी तय करने में ही उलझे हुए हैं। मध्य प्रदेश में पार्क के विकास की एजेंसी, केन्द्र सरकार ने मप्र उद्योग विकास निगम को तय किया है। मप्र उद्योग विकास निगम अब तक आए निवेश प्रस्तायों का परीक्षण कर रहा है। प्रस्तावों के अनुसार उद्योगों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। अभी निवेश के प्रस्ताव के लिए 16 सितम्बर तक का समय है। इस दौरान कुछ और प्रस्ताव आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: यूपी समेत देश के अन्य राज्यों में प्लास्टिक पार्क का प्रमोशन करेगा एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन
इन राज्यों में यह है स्थिति
-गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना के लिए केन्द्र ने पार्क के डीपीआर रिवाइज के निर्देश दिए। डीपीआर फाइनत होने के बाद पार्क के विकास के लिए टेंडर जारी होंगे। तमिलनाडू में डीपीआर तैयार हो गई है। पार्क के विकास कार्य के लिए अब टेंडर जारी किए गए हैं। इसी तरह, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में अभी तक जमीन फाइनल नहीं हो पाई है।
-अरविंद मिल्स, गेकुलदास, ओसवाल, सनातन ग्रुप, हैन्स ब्रांड्स, पीवीच कॉर्प, लोटस होम्स टैक्सटाइल ग्रुपए, प्यूना और मदर केयर, कास्टपिन, शरमन जी टैक्सटाइल जैसे बड़े समूहों ने निवेश में दिलचस्पी दिखाई है।
फाइव एफ विजन के रूप में अपनाया
मध्य प्रदेश सरकार ने फाइव एफ विजन के रूप में इसे अपनाया है, जिसमें फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन शामिल है। इसके लिए सम्पूर्ण वैल्यू चेन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हर स्तर पर किसान, बाजार को गति प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कपास उत्पादन में देश में 7वें स्थान पर है। पहले स्थान पर चल रहे गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच टेक्सटाइल सेक्टर का पीएम-मित्रा पार्क बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में कच्चे माल की उपलब्धता से लेकर अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: विद्युत वितरण कंपनियों को मिली राहत, अब प्रदेश में 31 मार्च 2028 तक लगाए जा सकेंगे स्मार्ट मीटर
9,200 करोड़ का निर्यात
-मध्य प्रदेश दुनिया का 24 फीसदी नॉन-जीएमओ ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन करता है और एक्स्ट्रा लॉन्ग स्टेपल कॉटन के लिए जाना जाता है। वर्ष 2024-25 में राज्य से 9,200 करोड़ से अधिक का टेक्सटाइल निर्यात किया गया।
-राज्य के पास 31 जीव्ही से अधिक बिजली क्षमता है, जिसमें 30 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा। निफ्ट भोपाल, एनआईडी भोपाल और ग्लोबल स्किल्स पार्क जैसे सस्थान प्रशिक्षित मानव संसाधन का सहयोग दे रहे।
-प्रोजेक्ट से दो लाख रोजगार सृजित होंगे और 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आकर्षित होगा।
-2,158 एकड़ औद्योगिक भूमि पर विकसित किया जा रहा है यह पार्क है।
बड़ी कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
पीएम मित्रा पार्क में कई बड़ी कंपनियों ने निवेश की रुचि दिखाई है। इन कंपनियों से निवेश लगाने के संबंध में पत्राचार करने का काम शुरू हो गया है।
चंद्रमौली शुक्ला, एमडी, एमपीआईडीसी मध्य प्रदेश