Manisha Dhanwani
18 Dec 2025
इंदौर - शिलांग में हनीमून के दौरान रची गई ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की खौफनाक हत्या एक बार फिर सुर्खियों में है। शिलांग जेल में बंद मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने कोर्ट में जमानत अर्जी दायर कर दी है, जिस पर मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कड़ा एतराज जताया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए मामले की अगली सुनवाई तय कर दी है।
यह वही मामला है जिसने पहले भी सनसनी फैलाई थी। जहां सहकार नगर (केट रोड) निवासी 30 वर्षीय राजा की उसकी ही पत्नी सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह और उसके साथियों आकाश, विशाल व एक अन्य के साथ मिलकर शिलांग में हनीमून के दौरान हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि शादी महज एक छलावा थी और पूरी यात्रा एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा।
पुराने खुलासों से जुड़ी जमानत की लड़ाई
इस केस में पहले ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आ चुके हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक सोनम ने राजा से शादी से पहले ही राज कुशवाह से गुपचुप शादी कर रखी थी। बावजूद इसके उसने राजा से विवाह किया, हनीमून की प्लानिंग करवाई और फिर मौके पर हत्या की साजिश को अंजाम दिलाया। पुलिस के अनुसार हत्या में शामिल सभी आरोपी फिलहाल शिलांग जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ मजबूत सबूत पेश किए जा चुके हैं।
“दो परिवारों से किया धोखा, जमानत नहीं मिलनी चाहिए”
जमानत पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विपिन रघुवंशी ने कोर्ट में तीखे शब्दों में कहा कि सोनम ने सिर्फ राजा की हत्या नहीं की, बल्कि दो परिवारों की जिंदगी तबाह की है। पहले राज से शादी, फिर राजा को धोखे में रखकर विवाह और अंत में उसकी हत्या,ऐसी आरोपी को जमानत देना न्याय की हत्या होगी।
बुधवार को सोनम की ओर से उसके वकील ने जमानत अर्जी पेश की, जबकि आरोपियों की तरफ से सरकारी वकील कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। अब सबकी नजरें कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं, जो इस हाई-प्रोफाइल और सनसनीखेज हत्याकांड की दिशा तय कर सकता है।
मेघालय की शिलॉन्ग कोर्ट में राजा के भाई विपिन की गवाही और बचाव पक्ष की क्रॉस एग्जामिनेशन पूरी हो चुकी है। हालांकि, विपिन रघुवंशी ने इस बीच कोर्ट में अब जो बातें सामने आईं, उनके आधार परपूरे केस में पर्दे के पीछे काम कर रही कथित ताकतों की ओर सीधा इशारा किया है। विपिन रघुवंशी ने कोर्ट से बाहर आकर कहा कि सोनम और बाकी आरोपियों में जरा भी डर नहीं था। उनके चेहरे पर न पश्चाताप था और न कानून का कोई खौ, बल्कि वे नए-नए कपड़े पहनकर ऐसे खड़े थे, जैसे किसी फंक्शन में आए हों। विपिन का कहना है कि “ऐसा लगता है कि शिलॉन्ग में कोई शक्तिशाली हाथ इनका ख्याल रख रहा है।”
2 जून को खाई के नीचे मिली राजा की लाश
हनीमून पर गए इंदौर के दंपती के लापता होने की खबरें मीडिया में तहलका मचाने लगीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मेघालय सरकार पर सर्च ऑपरेशन तेज करने का दबाव बनाया। विपिन और सोनम का भाई गोविंद भी वहां पहुंचे। मेघालय पुलिस ने एक सप्ताह तक हर कोना खंगाला और आखिरकार पता चला कि गहरी खाई में नीचे किसी की लाश पड़ी है। भारी बारिश के बीच चल रहे रेस्क्यू में 2 जून को राजा का शव मिला।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को आशंका थी कि सोनम भी यहीं आसपास गिरी होगी। सर्च और तेज हुआ। 3 और 4 जून को तलाश के दौरान खून से सनी एक जैकेट मिली, बिल्कुल वही जैकेट जो होटल के सीसीटीवी में सोनम पहने दिखी थी। यह दृश्य साफ संकेत देता है कि यह मामला हादसा नहीं बल्कि साजिश की ओर झुक रहा है।