Manisha Dhanwani
18 Dec 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल में 17-18 दिसंबर की दरमियानी रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जहांगीराबाद पुलिस मुख्यालय के सामने मांस के पैकेटों से भरा एक ट्रक पकड़ा गया। ट्रक में गौमांस होने की आशंका जताई गई, जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां नारेबाजी शुरू हो गई और हालात तनावपूर्ण हो गए।

हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि ट्रक में गौमांस भरा हुआ है। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया। इसके बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि भोपाल और आसपास के इलाकों में अवैध स्लॉटर हाउस चल रहे हैं। यहां गाय और गोवंश को काटकर मांस को पैकेट में भरकर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मांस के पैकेटों को जहांगीराबाद स्थित पशु चिकित्सालय में सुरक्षित रखवा दिया है। दोपहर तक मांस की जांच की जाएगी, ताकि यह साफ हो सके कि मांस किस जानवर का है। जांच में वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की टीम भी शामिल रहेगी।
ट्रक पकड़े जाने के दौरान एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा, जबकि एक युवक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक भोपाल का ही रहने वाला है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी में उसके अवैध स्लॉटर हाउस से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।
हिंदू संगठनों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच हो और बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए। उन्होंने ट्रक को जब्त करने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
जहांगीराबाद पुलिस का कहना है कि फिलहाल मांस की लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मांस किस जानवर का है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राजधानी के बीचों-बीच हुई इस घटना ने प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।