
इंदौर। सोमवार दोपहर शहर के रीगल चौराहे के पास ब्रिज पर एक महिला ने पुलिस से परेशान होकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया। सूचना के आधे घंटे तक पुलिस का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं मौके पर मौजूद मीडिया के कुछ साथियों द्वारा महिलाओं को कंट्रोल रूम में मौजूद डीसीपी निमिष अग्रवाल से मिलावाया गया। जहां पर डीसीपी क्राइम द्वारा समझाइश दी गई, इसके बाद महिला को अपने दफ्तर बुलाकर उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया।
पीड़िता ने लगाए कई गंभीर आरोप
रेप पीड़िता द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ समय पहले एमआईजी थाने के कुछ व्यक्तियों द्वारा पीड़िता का रेप करने के बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। जहां पर रेप पीड़िता कई बार थाने जाकर बदमाशों के खिलाफ शिकायत या आवेदन दे चुकी है। लेकिन, पुलिस द्वारा किसी प्रकार से उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी। महिला द्वारा यह भी आरोप लगाए गए कि एमआईजी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सीमा शर्मा द्वारा कई बार उसे थाने बुलाया गया और उससे थाने की साफ-सफाई करवाई गई। पूरे मामले में रेप का मुख्य आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है। वहीं उसके अन्य साथी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर बताए जा रहे हैं।
पीड़िता का यह भी आरोप था कि मुख्य आरोपी के अन्य साथी इलाके में रहने वाले सलीम फैजान और शरीफ काला उसका (पीड़िता) वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
आरोप लगने के बाद SI ने क्या कहा ?
मामले को लेकर एमआईजी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक सीमा शर्मा से जब चर्चा की गई तो उनका कहना था कि थाने में जब पीड़िता को बुलवाया गया तो उसके बच्चों ने थाना प्रभारी की टेबल पर कुछ गंदा कर दिया था, जिसके बाद सफाई करवाई गई थी और रेप पीड़िता द्वारा कई बार आरोपियों के साथियों से राजीनामा के लिए पैसे भी लिए गए थे। वहीं बदमाशों के साथियों द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर भी उपनिरीक्षक ने साफ कह दिया कि आरोपी का मोबाइल पुलिस के पास जब्त है। इस कारण से वह पीड़िता का कोई भी वीडियो वायरल नहीं कर सकते। इस पूरे मामले को लेकर जहां पुलिस अपना पक्ष रख रही थी, वहीं पीड़िता द्वारा चक्का जाम कर मीडिया के सामने अपने परेशानी को भी रखा गया।
#इंदौर : रेप पीड़िता ने अपने तीन मासूमों के साथ किया चक्का जाम, #एमआईजी_थाने की SI #सीमा_शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप। रीगल चौराहे की घटना, देखें #VIDEO @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/x81IlaTeiY
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 11, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में 3 लाख 71 हजार रुपए की 832 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, लहसुन की आड़ में कर रहे थे तस्करी