भोपालमध्य प्रदेश

Petrol-Pump Strike in MP: करा लें टैंक फुल… आज रात दो घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानिए क्या है वजह

भोपाल। केंद्र सरकार ने भले ही पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर महंगाई से राहत दे दी हो लेकिन दूसरी तरफ पेट्रोल पंप संचालक सरकार के रवैए के खिलाफ विरोध में उतर आए हैं। पेट्रोल और डीजल पंप संचालक 25 मई को शाम 7 से रात 9 बजे तक मप्र में सभी पेट्रोल पंप दो घंटे के लिए बंद रखेंगे। पेट्रोल पंप संचालक अपना कमीशन बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि यदि कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

पेट्रोलियम कंपनियों को अल्टीमेटम

मप्र पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक एसोसिएशन ने इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को इस बारे में अल्टीमेटम दिया है। पेट्रोल पंप डीलर्स ने 25 मई तक का अल्टीमेटम दिया है, यदि कमीशन में व=द्धि को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ तो फिर 25 मई की शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद रखकर हड़ताल की जाएगी। आईओसीएल,भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सभी डीलर्स अपनी मांगों से संबंधित पत्र स्टेट लेवल कोआर्डिनेटर को भेजा है।

ये हैं मांगें

  • केंद्र सरकार ने 4-5 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 15 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की थी वहीं अब 22 मई को पेट्रोल पर 9.50 रुपए और डीजल पर 7 रुपए कम किए गए है। डीलर्स को एक्साइज ड्यूटी की कमी से 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि डीलर एडवांस में एक्साइज ड्यूटी जमा करते हैं।
  • पेट्रोल और डीजल में पहले जो कमीशन मिलता था वह अब नहीं मिल रहा है। कीमतें दोगुना हो गई है तो कमीशन भी बढ़ाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सहायक नेत्र चिकित्सक के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली

संबंधित खबरें...

Back to top button