
Hera Pheri 3। परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है, जिससे उनके फैंस काफी निराश हैं। इस फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और खबर है कि उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भी भेजा है।
क्यों छोड़ी परेश रावल ने फिल्म?
एक इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें नहीं लगा कि वे इस फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “प्रियदर्शन के डायरेक्शन में हमारा कॉम्बिनेशन शानदार रहता है, लेकिन इस बार मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं इस फिल्म से जुड़ा हूं। इसलिए मैंने अलग होने का फैसला लिया।”
क्या फिल्म में वापसी करेंगे बाबू भैया
मिड डे को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूं कि किसी भी चीज़ के लिए कभी भी ‘नेवर’ नहीं कहना चाहिए। हो सकता है कि भविष्य में कुछ बदल जाए। अभी के लिए मैंने फिल्म छोड़ी है, लेकिन क्या आगे कुछ होगा, ये कहना मुश्किल है।”
हेरा फेरी की इमेज से छुटकारा चाहते हैं परेश
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बताया कि वे ‘हेरा फेरी’ की छवि से बाहर निकलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हेरा फेरी 2 के बाद 2007 में मैं विशाल भारद्वाज के पास गया और कहा कि मुझे इस इमेज से छुटकारा चाहिए। हर कोई मुझे उसी गेटअप में सोचने लगा है। मैं इसके दलदल में फंसना नहीं चाहता था।”
“हेरा फेरी 3 गले का फंदा है”
परेश रावल ने साफ कहा कि ‘हेरा फेरी 3’ उनके लिए एक बोझ जैसी लग रही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म से जुड़ने में सहजता महसूस नहीं हो रही थी, इसलिए उन्होंने इससे दूरी बना ली।