Shivani Gupta
24 Oct 2025
पन्ना। मध्य प्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना ने एक बार फिर अपनी मिट्टी का कमाल दिखाया है। जिले के ग्राम पटी में एक निजी हीरा खदान में मजदूर महादेव प्रसाद प्रजापति की किस्मत उस समय चमक उठी, जब खुदाई के दौरान उन्हें एक साथ तीन उज्ज्वल हीरे मिले। इन तीनों हीरों का कुल वजन 8.44 कैरट है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
महादेव ने करीब 15 दिन पहले खदान में खुदाई शुरू की थी। रोजमर्रा की मेहनत के बीच शुक्रवार को उनकी किस्मत का सितारा चमक उठा। स्थानीय हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया कि तीनों हीरे “उज्ज्वल किस्म” के हैं और उनकी गुणवत्ता उच्च स्तर की है। उन्होंने कहा कि आने वाली नीलामी में इन हीरों को अच्छी कीमत मिलने की पूरी संभावना है।
नियमों के तहत महादेव प्रसाद ने तीनों हीरे पन्ना हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं। कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ये हीरे अब अगली नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे। बिक्री के बाद महादेव को उनका निर्धारित हिस्सा प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों ने हीरों की चमक और शुद्धता की सराहना करते हुए कहा कि यह खोज पन्ना जिले के समृद्ध खनिज भंडार की एक और मिसाल है।
पन्ना की धरती हमेशा से मेहनती मजदूरों की किस्मत बदलने के लिए जानी जाती है। यहां आए दिन ऐसी कहानियां सामने आती हैं जो बताती हैं कि मेहनत और लगन से किस्मत को बदला जा सकता है। महादेव की यह कहानी भी उन सैकड़ों मजदूरों के लिए प्रेरणा है जो रोज अपनी हथेलियों से मिट्टी हटाकर चमकदार भविष्य की तलाश करते हैं।
(रिपोर्ट-संदीप विश्वकर्मा)