Peoples Reporter
7 Oct 2025
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय राजनयिकों के घरों में गैस सप्लाई बंद कर दी है। स्थानीय गैस सिलेंडर विक्रेताओं को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भारतीय डिप्लोमैट्स को सिलेंडर न दें। यही नहीं, मिनरल वाटर और न्यूजपेपर की डिलीवरी भी रोक दी गई है। यह कदम भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की कार्रवाई के तौर पर उठाया गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की योजना का हिस्सा है। इसके तहत भारतीय राजनयिकों को छोटी-छोटी दिक्कतें देकर परेशान किया जा रहा है। जवाब में भारत ने भी दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को अखबार भेजना बंद कर दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह का कदम उठाया हो। 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक के जवाब में भी इस्लामाबाद ने भारतीय डिप्लोमैट्स को परेशान किया था। उस समय भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया, उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह और नौसेना सलाहकार सहित कई अधिकारियों को लगातार पीछा करने, सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करने और फर्जी फोन कॉल्स का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, 3 सदस्यीय जांच समिति गठित, स्पीकर बोले- यह आरोप बेहद गंभीर
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उस समय इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न की 19 घटनाएं दर्ज हुई थीं। बाद में भारतीय उच्चायोग ने यह मामला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।