
भोपाल। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में विरोध की लहर है। इस बीच भोपाल में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने कुछ ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जो चर्चा में आ गए हैं। पोस्टर में लिखा है- “अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा, बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए आदत डालिए नाम पूछने की।”
धर्म पूछकर की गई थी हत्या
पहलगाम हमले की रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 लोगों को धर्म पूछकर मारा गया, क्योंकि वे ‘कलमा’ नहीं पढ़ सके। हमले में हरियाणा के विनय नरवाल और उनकी पत्नी पर हुआ अत्याचार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। उसी दर्दनाक तस्वीर को पोस्टर पर छापा गया, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए।
भोपाल बंद और सड़क पर विरोध
हमले के विरोध में भोपाल में 26 अप्रैल को आधे दिन का बंद रखा गया था। बाजार बंद रहे और केवल जरूरी सेवाएं चालू थीं। सड़कों पर सन्नाटा और गुस्से का माहौल दिखा।
पहले भी लगाए गए हैं ऐसे पोस्टर
यह पहला मौका नहीं है जब बजरंग दल और VHP ने इस तरह के विवादित पोस्टर लगाए हों। इससे पहले दिवाली पर भी एक पोस्टर चर्चा में रहा था, जिसमें लिखा था – “त्योहार का सामान हिन्दू भाइयों से ही खरीदें, अपना त्योहार अपनों से व्यवहार।”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। भोपाल में इसका विरोध अपने ही अंदाज में हो रहा है, लेकिन इस विरोध ने एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव और सामाजिक बहस को हवा दे दी है।