
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा और आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात (import) पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
अब पाकिस्तान में बनने वाले या वहां से किसी भी तरीके से भारत आने वाले सभी सामानों का आयात प्रतिबंधित कर दिया गया है। चाहे वो सामान पहले खुले रूप से भारत आता हो या सरकार की किसी विशेष अनुमति से – अब उन सब पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है।
कोई भी वस्तु भारत नहीं लाई जा सकेगी
भारत सरकार का ये फैसला तुरंत लागू कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब कोई भी वस्तु पाकिस्तान से भारत नहीं लाई जा सकेगी, चाहे वो सीधे तौर पर मंगाई जा रही हो या किसी तीसरे देश के जरिए आ रही हो।
सरकार के इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पाकिस्तान को आर्थिक रूप से भी बड़ा झटका लग सकता है।