Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के हालिया परमाणु धमकी वाले बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह अफसोसजनक है कि इस तरह की धमकी अमेरिका की जमीन से दी गई, जो भारत का रणनीतिक साझेदार है। ओवैसी ने मुनीर को सड़कछाप आदमी की तरह बोलने वाला करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से जवाब देने की अपील की।
ओवैसी ने एएनआई से बातचीत में कहा, “पाकिस्तान आर्मी चीफ के शब्द और उनकी धमकियां निंदनीय हैं। दुर्भाग्य है कि यह सब अमेरिका से हो रहा है, जो भारत का रणनीतिक पार्टनर है। वह सड़कछाप आदमी की तरह बात कर रहे हैं। मोदी सरकार को इसका राजनीतिक जवाब देना चाहिए, जैसा विदेश मंत्रालय ने बयान दिया।”
आसिम मुनीर की परमाणु धमकी के संदर्भ में ओवैसी ने भारत का रक्षा बजट बढ़ाने की मांग भी की। उन्होंने कहा, “हमें समझना होगा कि पाकिस्तान की सेना और उनके डीप स्टेट से हमें लगातार खतरा रहेगा। इसलिए हमें अपना रक्षा बजट बढ़ाना होगा ताकि हर परिस्थिति के लिए तैयार रह सकें।”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, भारतीय डिप्लोमैट्स की गैस सप्लाई रोकी, मिनरल वाटर और अखबार भी बंद
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में कहा था कि यदि पाकिस्तान को अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर भारत और आधे विश्व को तबाह कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाता है तो पाकिस्तान अपने जल अधिकार की रक्षा हर कीमत पर करेगा और बांध को नष्ट कर देगा।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को मुनीर के बयान पर सख्त टिप्पणी की। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “परमाणु हथियारों की धमकी पाकिस्तान की पुरानी आदत है। ऐसे बयानों से इस बात की पुष्टि होती है कि वहां की सेना आतंकवादी संगठनों के साथ मिलीभगत में है और उनके परमाणु कमांड एंड कंट्रोल की जिम्मेदारी पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीर संदेह है।”
कश्मीर को फिर बताया ‘गले की नस’
पाक मीडिया के मुताबिक, आसिम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया। वह पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर यह भी कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि एक अनसुलझा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। उन्होंने पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि “हम इंतजार करेंगे भारत के बांध बनाने का और फिर उसे नष्ट कर देंगे।”