भोपालमध्य प्रदेश

लव जिहाद के मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का गुरुवार को एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि धर्म स्वातंत्र्य विधेयक हम जबसे लेकर आए हैं। तबसे लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है। प्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य कानून बनने के बाद तेजी से पीड़िता सामने आकर केस दर्ज करा रही हैं।

‘किसो को बख्शा नहीं जाएगा’

गृह मंत्री ने कहा कि लव जिहाद को लेकर पुलिस अब तक करीब 60 से 70 के बीच मामले दर्ज करके गिरफ्तारी की दिशा में मुस्तैदी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद के मामलों में कड़ी कार्रवाई करेगी और किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

महू की घटना पर बोले गृह मंत्री

इंदौर के महू के किशनगंज की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्य आरोपी राजू खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ आरोपियों को चिन्हित कर उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया‌ है। अपराधी कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें – महू में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या, आरोपी के घर पर चला बुलडोजर; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button