Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Naresh Bhagoria
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को नया अध्यक्ष मिल गया है। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष चुना गया है। निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मंगलवार को खंडेलवाल का नामांकन एकमात्र था, जिससे वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
निर्वाचन के बाद अपने पहले संबोधन में हेमंत खंडेलवाल ने कहा- ‘हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण करें। जो अच्छा काम करेगा उसका सम्मान होगा। जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी।’ उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और संगठन में सभी को मिलकर अनुशासन और समर्पण से काम करना है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को बैतूल से विधायक खंडेलवाल को भाजपा का नया राज्य प्रमुख घोषित किया। इस अवसर पर खजुराहो के सांसद एवं भाजपा के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। वीडी शर्मा ने 2020 में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का पद संभाला था।