
नई दिल्ली। वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने आज यानी 20 जुलाई से भारत में पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम खत्म कर दिया है और यूजर्स को इससे जुड़ा एक ई-मेल भी भेजा जा रहा है। अगर आप पासवर्ड शेयर करते हैं, तो आपको उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। इससे पहले इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में Netflix ले चुका है।
पासवर्ड शेयरिंग से कंपनी को हो रहा नुकसान
कंपनी ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए पासवर्ड शेयरिंग बंद करने का फैसला किया है। कंपनी लंबे समय से पासवर्ड शेयरिंग को रेवेन्यू में नुकसान की वजह मानती आई है। कंपनी ने ये कदम अपने घरेलू मार्केट यानी अमेरिका में साल 2023 की शुरुआत में उठाया था। इसके बाद मई में 100 से ज्यादा देशों में इस पॉलिसी का विस्तार किया गया।
कंपनी भेज रही ई-मेल
भारत में Netflix यूज कर रहे लोगों को एक ई-मेल आएगा। यूजर्स को इसमें अकाउंट यूज करने को लेकर कुछ स्टेप्स की जानकारी दी जाएगी। Netflix ने गुरुवार 20 जुलाई की सुबह नए रिस्ट्रिक्शन की जानकारी दी है। इसके मुतबाकि, शुरुआत में Netflix उन यूजर्स को ई-मेल भेजेगा, जो सिंगल अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर यूज कर रहे हैं।
ई-मेल में बताया जाएगा कि, एक सिंगल अकाउंट को सिर्फ एक परिवार ही यूज कर सकता है। परिवार के बाहर के व्यक्ति को दूसरे अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल ट्रांसफर करनी होगी।
कितने रुपए का है प्लान?
भारत में Netflix का सब्सक्रिप्शन 149 रुपए के मंथली चार्ज पर आता है। ये प्लान सिर्फ मोबाइल के लिए है। वहीं दूसरा प्लान 649 रुपए का है, जो मंथली प्रीमियम प्लान है। इस प्लान में आप चार डिवाइसेस पर एक्सेस कर सकते हैं, इसमें यूजर्स को Ultra HD कंटेंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Netflix के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स का CEO पद से इस्तीफा, कहा- ये फैसला लेने का सही वक्त