व्यापार जगत

Netflix के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स का CEO पद से इस्तीफा, कहा- ये फैसला लेने का सही वक्त

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंक के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने गुरुवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि, वह लंबे समय के साथी और को-सीईओ टेड सारंडोस और कंपनी के चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर ग्रेग पीटर्स को नेटफ्लिक्स की बागडोर सौंप देंगे।

उत्तराधिकारी को कमान सौंपने का सही समय

रीड हेस्टिंग्स ने एक बयान में कहा कि, “कोरोना महामारी की वजह से हमारे व्यवसाय को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।” इसका हमारे व्यवसाय पर भी गहरा असर पड़ा था। बोर्ड और मेरा मानना है कि, अब सही समय है कि मुझे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अपने उत्तराधिकारी को कमान सौंप देनी चाहिए।

अब कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर देंगे सेवाएं

रीड हेस्टिंग अब कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। टेड सारंडोस और ग्रेस पीटर्स CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि, कोरोना काल (जुलाई 2020) में जब कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण समय था उस समय ही पीटर्स और सारंडोस को प्रमोट किया गया था। नेटफ्लिक्स में यह बदलाव तुरंत प्रभावी होंगे।

पिछले साल 38% गिर गए थे कंपनी के शेयर

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के शेयर पिछले साल लगभग 38% गिर गए थे। हालांकि बाद में इसमें 6.1% का उछाल देखा गया था। वहीं स्ट्रीमिंग वीडियो पॉयनियर ने भी कहा कि नेटफ्लिक्स ने पिछले साल के अंत में अपेक्षा से अधिक ग्राहकों को उठाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 की पहली छमाही से ही नेटफ्लिक्स दबाव में है। नेटफ्लिक्स ने 2022 की पहली छमाही में ग्राहकों को खो दिया था। लेकिन दूसरी छमाही में वृद्धि देखी गई मगर रफ्तार फिर भी धीमी थी।

बीते गरुवार यानि 19 जनवरी को सभी रिकॉर्डस को तोड़ते हुए नेटफ्लिक्स की सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 23 करोड़ से भी ज्यादा हो गई।

ये भी पढ़ें- Netflix को लगा बड़ा झटका… लगभग 10 लाख Subscribers ने छोड़ा साथ, पासवर्ड शेयरिंग पर कंपनी होगी सख्त

संबंधित खबरें...

Back to top button