Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Shivani Gupta
19 Jan 2026
Aakash Waghmare
19 Jan 2026
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार शाम करीब 4:30 बजे भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष प्रोटोकॉल तोड़ते हुए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर खुद पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया। पीएम ने इस मौके पर X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने भाई को लेने खुद एयरपोर्ट आया हूं।”
शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे शाम करीब 6 बजे भारत से रवाना हो जाएंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, दोनों नेताओं की बातचीत में व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और वैश्विक मुद्दों से जुड़े कई अहम समझौते और फैसले हो सकते हैं।
भारत दौरे पर पहुंचे UAE राष्ट्रपति शेख जायद की तस्वीरें


विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच मिडिल-ईस्ट की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पश्चिम एशिया में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। खासतौर पर यमन को लेकर UAE और सऊदी अरब के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
MEA के अनुसार, भारत और UAE के बीच ऊर्जा आपूर्ति को लेकर लंबे समय से मजबूत साझेदारी रही है। इसके अलावा लोकल करेंसी सेटलमेंट सिस्टम और बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी जैसे कदमों ने दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को और सशक्त किया है। मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भारत-UAE कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को नई दिशा देने और आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के नए अवसर तलाशने का अहम मौका होगा।
भारत और UAE के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत 1972 में हुई थी। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, BRICS, I2U2 और UFI जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं।
व्यापार के मोर्चे पर UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच सालाना कारोबार 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। इसमें UAE ने भारत से करीब 2 लाख करोड़ रुपए का आयात किया है। हालांकि, इस व्यापारिक रिश्ते में भारत का UAE के साथ वित्तीय घाटा बना हुआ है। गल्फ देशों में UAE वह देश है, जहां भारत सबसे ज्यादा निर्यात करता है।