जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Narsinghpur News : भारी बारिश के कारण कच्चा मकान गिरा, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में दबे, 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर

नरसिंहपुरमध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। नरसिंहपुर जिले में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। इस दौरान एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए साईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एक बच्चा सुरक्षित है।

तेज बारिश के कारण हुआ हादसा

गाडरवारा पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गाडरवारा तहसील के रमपुरा गांव में यह मामला है। यहां भारी बारिश के कारण कच्चा मकान ढह गया। जिसमें पवन नामदेव नाम के व्यक्ति के परिवार के 8 सदस्य दब गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक 3 साल की मासूम बच्ची और 18 साल का युवक शामिल है।

पांच घायलों का गाडरवारा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार तेज बारिश के कारण ये घटना घटित हुई है। जानकारी मिलने पर तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

घटना में मृतकों की पहचान बबलू नामदेव (18), कुमकुम नामदेव (3) के रूप में हुई है। घायलों में पवन/गणेश प्रसाद नामदेव (35), नीतू पत्नी पवन नामदेव (29), नरबदी पत्नी गणेश प्रसाद नामदेव (55), विनायक पुत्र पवन नामदेव (6), आकाश पुत्र पवन नामदेव (11) का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें- Chhatarpur News : हथौड़ा निकालने कुएं में उतरे 4 लोगों की दम घुटने से मौत, मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button