Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर। एमवाय अस्पताल में नवजात शिशु को चूहा काटने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर लापरवाही पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरएस घनघोरिया ने तत्काल सख्त कदम उठाए हैं। अस्पताल के कई कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है और जिम्मेदार एजेंसी पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

डीन अरविंद घनघोरिया ने नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और स्वेता चौहान को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी, प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर (पीआईसीयू) प्रवीणा सिंह, और प्रभारी व प्राध्यापक (पीडियाट्रिक सर्जरी) डॉ. मनोज जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को हटाया गया है और उनकी जगह नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नई नर्सिंग सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है। साथ ही, पीडियाट्रिक सर्जरी के आईसीयू इंचार्ज और असिस्टेंट इंचार्ज को भी शो-कॉज नोटिस थमाया गया है।
अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल का जिम्मा संभाल रही एजाइल कंपनी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डीन ने कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है और पूछा है कि उनका एमओयू निरस्त क्यों न किया जाए। साथ ही अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीन डॉ. घनघोरिया ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें डॉ. एस.बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल और नवनियुक्त नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट - हेमंत नागले)