Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

एमवाय अस्पताल चूहा काटने का मामला, डीन डॉ. घनघोरिया ने कई कर्मचारियों पर की कार्रवाई, एजेंसी पर 1 लाख का जुर्माना

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    इंदौर। एमवाय अस्पताल में नवजात शिशु को चूहा काटने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर लापरवाही पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरएस घनघोरिया ने तत्काल सख्त कदम उठाए हैं। अस्पताल के कई कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है और जिम्मेदार एजेंसी पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

    Uploaded media

    दो स्टाफ नर्स सस्पेंड, कई को नोटिस

    डीन अरविंद घनघोरिया ने नर्सिंग ऑफिसर आकांक्षा बेंजामिन और स्वेता चौहान को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी, प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर (पीआईसीयू) प्रवीणा सिंह, और प्रभारी व प्राध्यापक (पीडियाट्रिक सर्जरी) डॉ. मनोज जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

    Twitter Post

    नर्सिंग सुपरिटेंडेंट बदली

    अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मारग्रेट जोसेफ को हटाया गया है और उनकी जगह नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल को नई नर्सिंग सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है। साथ ही, पीडियाट्रिक सर्जरी के आईसीयू इंचार्ज और असिस्टेंट इंचार्ज को भी शो-कॉज नोटिस थमाया गया है।

    एजेंसी पर जुर्माना

    अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल का जिम्मा संभाल रही एजाइल कंपनी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डीन ने कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है और पूछा है कि उनका एमओयू निरस्त क्यों न किया जाए। साथ ही अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    उच्च स्तरीय जांच समिति गठित

    डीन डॉ. घनघोरिया ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें डॉ. एस.बी. बंसल, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. निर्भय मेहता, डॉ. बसंत निगवाल और नवनियुक्त नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सिस्टर दयावती दयाल शामिल हैं। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

     (रिपोर्ट - हेमंत नागले)

    MY HospitalDr. D.D. GhonghoriaRat Bite IncidentHospital Staff Action
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts