
मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नर्मदा, ताप्ती, बेतवा का जलस्तर भी बढ़ गया है। विदिशा के कई निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। रायसेन में बारिश का पानी निचले इलाके के घरों और रोड पर भर गया है।

प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश होने से निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं, नदी नाले उफान पर होने की वजह से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

भोपाल में पेट्रोल पंप बंद
भोपाल में बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के सामने वाले पेट्रोल पंप को बंद किया गया है। सड़क पर पानी भरने से जाम लग गया है। वहीं, शाहपुरा तालाब के पास प्रशासन अकादमी के सामने सड़क पर पानी भर गया है।
#ब्रेकिंग: #भोपाल में #बारिश से कई स्थानों पर भरा #पानी,भोपाल #रेलवे स्टेशन के 6 नंबर #प्लेटफार्म के सामने पेट्रोल पंप किया गया बंद, पानी भरने से सड़क पर लग रहा जाम, देखें #वीडियो@BMCBhopal
#rain #PeoplesUpdate pic.twitter.com/98OgU9E5v8— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2022
भोपाल के आसपास बाढ़ की स्थिति
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में भोपाल संभाग के आसपास बाढ़ की स्थिति है। विदिशा में 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश हुई है। 55 लोग रेस्क्यू कर राहत कैंप में पहुंचाए गए हैं। तीन मोटर बोटों से काफी लोगों का रेस्क्यू किया गया है। नर्मदा और बेतवा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है। होमगार्ड, SDRF सहित हमारी सभी टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं।
#भोपाल #ब्रेकिंग: गृह मंत्री #नरोत्तम मिश्रा का बयान. #प्रदेश में भारी #वर्षा के कारण #नर्मदा और #बेतवा के किनारों पर रहने वाले लोगों अलर्ट किया गया है। होमगार्ड, #SDRF सहित हमारी सभी टीमें किसी भी #आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद।@drnarottammisra @MpSdrf #Rain pic.twitter.com/S2yJ4jugvS
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2022
भोपाल की 3 फ्लाइट इंदौर में लैंड
राजधानी भोपाल में मौसम खराब होने और विजिबिलिटी नहीं होने के कारण हैदराबाद फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर उतार कर यात्रियों को रोका गया है। बता दें कि इंडिगो की हैदराबाद-भोपाल फ्लाइट, एयर इंडिया की मुंबई-भोपाल (AI-633) और एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल फ्लाइट (AI-435) को इंदौर में उतारा गया। मौसम साफ होने पर इनको भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा।

4 वेदर सिस्टम एक्टिव
वर्तमान में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते प्रदेशभर में लगातार गरज चमक के साथ भारी बारिश का दौर जारी है। बता दें कि वर्तमान में दक्षिणी ओड़ीशा तट के पास निम्न दाब क्षेत्र संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक दक्षिण-पश्चिमी झुकाव के साथ सक्रिय है।

मानसून ट्रफ बीकानेर-जयपुर, गुना, जबलपुर, पेन्ड्रा रोड और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। जबकि, गुजरात से उत्तरी केरल तट के समांतर अपतटीय ट्रफ विस्तृत है। इसके साथ ही 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे पठारी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में मध्य क्षोभमंडल के स्तर पर पूर्व से पश्चिम विरूपक हवाएं सक्रिय हैं और दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
कहां पर कितनी बारिश हुई ?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 घंटे के दौरान भोपाल, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, धार, देवास, शाजापुर और नर्मदापुरम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरदा, रायसेन और सीहोर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, पिछले 24 घंटे में विदिशा में 8, नर्मदापुरम और अलीराजपुर में 7-7, रायसेन में 5, बैतूल और श्योपुर में 4-4 इंच पानी गिर गया। प्रदेश में रविवार तक 8.5 इंच बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के साथ पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिले में भारी से अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इन संभागों और जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है।
#भोपाल #ब्रेकिंग : शाहपुरा तालाब के पास प्रशासन एकैडमी के सामने सड़क पर भरा #पानी ,देखें #वीडियो#rain #bhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7ilFYNIuSD
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2022